जापान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि…

जापान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि…

तोक्यो, 30 नवंबर। जापान में मंगलवार को कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आने की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि नामीबिया से हाल में लौटे व्यक्ति में हुई है।

मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो ने कहा कि रविवार को हवाई अड्डे पहुंचा 30-32 साल का एक युवक जांच में संक्रमित पाया गया। उसे अलग कर दिया गया था तथा उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

एक जीनोम विश्लेषण में मंगलवार को पुष्टि हुई कि वह कोरोना वायरस के उस नए स्वरूप से संक्रमित है जिसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया था।

जापान ने सोमवार को घोषणा की कि वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ आपातकालीन एहतियाती कदम के तौर पर वह मंगलवार से शुरू करते हुए सभी विदेशी आगंतुकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को चेतावनी दी कि शुरुआती सबूतों के आधार पर ओमीक्रोन स्वरूप से वैश्विक जोखिम “बहुत अधिक” है और कहा कि इसके “गंभीर परिणाम” हो सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…