एशियन पेंट्स अपने क्षमता विस्तार पर करेगी 960 करोड़ रुपये का निवेश…

एशियन पेंट्स अपने क्षमता विस्तार पर करेगी 960 करोड़ रुपये का निवेश…

नई दिल्ली, 29 नवंबर। एशियन पेंट्स लिमिटेड गुजरात के अंकलेश्वर में स्थित अपनी विनिर्माण इकाई की क्षमता का विस्तार करने के लिए 960 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एशियन पेंट्स ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने अपने पेंट उत्पादन क्षमता को 1.3 लाख किलो लीटर से बढ़ाकर 2.5 लाख किलो लीटर करने के लिए इस संयंत्र की क्षमता विस्तार के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है।

एशियन पेंट्स ने बताया कि यह विस्तार लगभग 960 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ अगले दो-तीन वर्षों में पूरा हो जाएगा।

यह विस्तार कंपनी के पास पहले से मौजूद भूभाग में ही किया जाएगा।

कंपनी ने इस क्षमता विस्तार के बाद रेजिन एवं इमल्सन के उत्पादन को भी 32,000 टन से बढ़ाकर 85,000 टन करने का लक्ष्य रखा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…