जिले में 28 केंद्रों पर आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा..
नकल विहीन परीक्षा करने के लिए सेक्टर, स्टेटिक और जोनल मजिस्ट्रेट की गई तैनाती…
ग्रेटर नोएडा, 27 नवंबर । नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रविवार को 28 केंद्रों पर आयोजन किया जाएगा। परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे परीक्षा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। परीक्षा के लिए सेक्टर, स्टेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में 22407 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में 12852 और दूसरी पाली में 9555 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए नौ जोनल और 28 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही परीक्षा का सीधा प्रसारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी मुख्यालय से किया जाएगा। केंद्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट