ग्लैडिएटर्स ने अबुधाबी टी10 लीग में चौथी जीत दर्ज की…
अबुधाबी, 27 नवंबर। श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के शानदार प्रदर्शन के दम पर डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अबु धाबी टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स को पांच विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की।
चेन्नई की टीम पहली पारी में 57 रन ही बना सकी। हसरंगा ने दो ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये। जवाब में डेक्कन ने भी रन बनाने की हड़बड़ी में शुरूआती विकेट गंवा दिये। खराब क्षेत्ररक्षण और कैच टपकाने का खामियाजा हालांकि चेन्नई को भुगतना पड़ा। डेविड वीसे और आंद्रे रसेल ने छठे ओवर में डेक्कन को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
यह चेन्नई की इस सत्र में छठी हार है और अभी तक उसके नाम एक भी जीत दर्ज नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…