सिंगापुर के चिड़ियाघर में कोविड-19 से उबरे अफ्रीकी शेर…
सिंगापुर, 26 नवंबर। सिंगापुर के चिड़ियाघर में अफ्रीकी शेर कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और शनिवार से आम लोग उन्हें देख सकेंगे। चिड़ियाघर का प्रबंधन देखने वाले वन्यजीव समूह के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सिंगापुर के चिड़ियाघर में संक्रमण के चलते पांच अफ्रीकी शेरों और नौ एशियाई शेरों को दो अलग-अलग समूह में विभाजित कर पृथक कर दिया गया था। सात नवंबर को एशियाई शेरों जबकि नौ नवंबर को अफ्रीकी शेरों की प्रदर्शनी बंद कर दी गई थी।
मनडाई वन्यजीव समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, ”नौ नवंबर को सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित पाए गए शेर संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं। एहतियात के तौर पर सभी शेरों को पृथक कर दिया गया था और हमारे पशु चिकित्सक तथा पशु देखभाल टीम करीब से उनकी निगरानी कर रहे थे।”
‘चैनल न्यूज एशिया’ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया, ”पशु एवं पशु चिकित्सा सेवा (एवीएस) ने अफ्रीकी शेरों में कोई लक्षण नहीं दिखने पर 23 नवंबर, 2021 को पृथकवास से निकाल लिया था।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट