दो रियल्टी समूह पर छापे में 10 करोड़ नगद मिले…

दो रियल्टी समूह पर छापे में 10 करोड़ नगद मिले…

400 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा…

नई दिल्ली, 24 नवंबर। आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में दो रियल्टी समूहों पर छापेमारी की है। इसमें 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किये जाने के साथ ही 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चलने का खुलासा हुआ है। विभाग ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि दोनों समूह व्यवसायिक एवं आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में संल्गन है। 17 नवंबर को यह छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज डिजिटल रूप में जब्त किये गये। इसके साथ ही कुछ डेटा भी पाये गये हैं। इन आंकड़ों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि ये समूह फ्लैट को बेचने के लिए नकदी में भुगतान लिया है। इसका जिक्र किसी खाते में नहीं है। इस तरह से कर चोरी की गयी है।