अभिनेता आरव नफीज बने पिता, पत्नी राही ने दिया बेटे को जन्म…
चेन्नई, 24 नवंबर। बिग बॉस तमिल के विजेता और अभिनेता आरव नफीज और उनकी पत्नी अभिनेत्री राही माता पिता बन गए है। राही ने बेटे को जन्म दिया है।
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।
पिछले साल सितंबर में आरव नफीज ने चेन्नई में राही से शादी की थी। इस कार्यक्रम में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे, जिनमें से कई बिग बॉस के प्रतियोगी भी थे।
मॉडल रह चुके आरव बिग बॉस तमिल के पहले सीजन का खिताब जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे। इस जीत ने उनका फिल्मों में आने का रास्ता आसान कर दिया था। उन्होंने फिल्म मार्केट राजा एमबीबीएस के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था।
फिलहाल, अभिनेता अपनी अगली फिल्म राजा भीमा में व्यस्त हैं, जो पोस्ट-प्रोडक्शन में है।
आरव की पत्नी और अभिनेत्री राही गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म इमाई पोल काखा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…