पलवल के 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड और 2 खिलाड़ियों ने सिल्वर जीता…

पलवल के 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड और 2 खिलाड़ियों ने सिल्वर जीता..

पलवल, 23 नवंबर  हैदराबाद के तेलंगाना में 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चली इंडियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पलवल के छह खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल और दो खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल कर पलवल जिले और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है इन मेडलिस्ट में एक महिला खिलाड़ी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। होडल निवासी खिलाड़ी लाल सिंह ने 59 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल और स्ट्रांग मैन मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया वही महिला खिलाड़ी योगेश चौधरी ने वूमेन कैटेगरी में 84 किलो भार वर्ग में स्ट्रांग वूमेन में गोल्ड मेडल हासिल किया खिलाड़ी हर्ष कुमार ने 119 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया बामनीखेड़ा निवासी खिलाड़ी कन्हैया ने 47 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया खिलाड़ी संजू गौतम ने 66 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया खिलाड़ी कपिल ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया सभी खिलाड़ी इस उपलब्धि का श्रेय टीम के कोच शिवकुमार को दीया। एक महिला खिलाड़ी सहित सभी खिलाड़ी गोल्ड मेडल बेस्ट सिल्वर मेडल जीतकर पलवल पहुंचे जहां उनका यश अस्पताल पर फूल माला और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया यश अस्पताल के संचालक देव कुमार ने बताया कि पलवल के खिलाड़ी देश प्रदेश में जिले का और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

ऐसे में सभी खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं और प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिए वही इस पावर लिफ्टिंग टीम का नेतृत्व कर रहे कोच शिवकुमार ने बताया कि पलवल में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ आठ खिलाड़ी मेडल लेकर आए हैं वहीं उन्होंने सरकार द्वारा किसी भी तरह की कोई मदद ना मिलने के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की पावर लिफ्टिंग के लिए सरकार द्वारा ना तो प्रोत्साहन राशि दी जाती है और ना ही खेल से संबंधित तैयारी के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था की जाती है महिला खिलाड़ी योगेश चौधरी ने बताया कि बिना किसी प्रोत्साहन के खिलाड़ी लंबे समय तक संघर्ष नहीं कर पाता जिसके कारण उसे खेल छोड़ना पड़ता है ऐसे में की पावर लिफ्टिंग खेल को बाकी खेलों के साथ साथ प्राथमिकता दी जाए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट