स्मिथ को फिर कप्तान बनाने से और जगहंसाई ही होगी : इयान हीली…
मेलबर्न, 23 नवंबर। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली का मानना है कि आगामी एशेज श्रृंखला के लिये अगर टिम पेन की जगह स्टीव स्मिथ को फिर आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तो इससे जगहंसाई ही होगी। चार साल पहले एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला हाल ही में फिर प्रकाश में आने के बाद पेन ने कप्तानी छोड़ दी। पेन को 2018 में स्मिथ की ही जगह कप्तान बनाया गया था जो गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध झेल रहे थे। अब चर्चा है कि कप्तानी के लिये फिर स्मिथ के नाम पर विचार हो रहा है।
हीली ने कहा कि स्मिथ को फिर कप्तान बनाने से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इससे जगहंसाई ही होगी। मुझे स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने पर कोई ऐतराज नहीं है। उसने आलसी कप्तान होने का भारी खामियाजा भुगता है।’’ पेन के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘‘यह उसका अपना फैसला था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह बना रह सकता है और कोच भी यही चाहते थे लेकिन वह नहीं चाहता था कि इस सर्कस में वह फोकस हटने का कारण बने।’’ पहला एशेज टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…