पानी की बर्बादी से भीषण गर्मी में बून्द-बून्द को तरस सकती है भरथना की जनता…

पानी की बर्बादी से भीषण गर्मी में बून्द-बून्द को तरस सकती है भरथना की जनता…

भरथना पालिका प्रशासन की अनदेखी भुगतेगी जनता…

गिरधारीपुरा पार्क में पालिका का लगा है ट्यूबवेल पम्प…

अकारण पानी की बर्बादी से फैल रहा है गलियों में पानी…

गिरधारीपुरा की गलियां पेयजल से हुईं हैं जलमग्न…

भरथना पालिका की अनदेखी के चलते गिरधारीपुरा की गलियां पानी मे डूवीं…

इटावा 23 नवम्बर: भरथना नगर पालिका परिषद के प्रशासन की एक और अनदेखी और लापरवाही का हुआ है खुलासा ट्यूबवेल से अकारण निर्वाद पानी की निकासी ने गिरधारीपुरा की कुछ गलियों को जलमग्न कर दिया है। जिसके कारण यहाँ के वाशिन्दों को भारी परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही यहां के वाशिंदे पालिका प्रशासन को कोसते नही थक रहे हैं।

आपको बतादें भरथना नगर पालिका परिषद से संचालित नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा पार्क में लगे पेयजल सप्लाई हेतु ट्यूबबेल पम्प से अकारण लगातार जल बर्बादी के चलने यहाँ की गलियां पानी से लवालव होकर पानी में डुवीं गईं है,और यह पानी नालियों के गन्दे पानी के साथ घरों में घुस रहा है पालिका प्रशासन ने इस ओर अभी तक कोई ध्यान नही दिया है। यहाँ के वाशिंदों की मानें तो पालिका प्रशासन ने उनके वार्ड और गलियों की समस्या की ओर कभी ध्यान नही दिया है जिसके कारण बीते इन चार बर्षो से वे नरकीय जीबन जीने को मजबूर बने हुए हैं।

पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…