विश्वविद्यालयों और काॅलेजों के अधिकारियों को विधायक और सासंदों का फोन रिसीव करना जरूरी…
शासन की तरफ से किया गया निर्देशित, उनके सुझावों को प्राथमिकता देने का भी निर्देश…
लखनऊ, 20 नवंबर। अब विश्वविद्यालयों व काॅलेजों के अधिकारियों को विधान मंडल सदस्यों, सासंदों और मंत्रियों का फोन नम्बर अपने मोबाइल व ऑफिस में सेव करना जरूरी होगा।
उनका फोन आने पर किसी भी दशा में रिसीव करना भी जरूरी है। जन सामान्य से जुड़ी उनके सुझावों और अनुरोध को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करना है। यह आदेश उच्च शिक्षा अनुभाग एक से पत्र भेजकर सभी विश्वविद्यालयों को अवगत कराया गया है।
संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा अनुभाग एक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अधिकारीगण व कर्मचारियों को प्रत्येक दशा में संसद सदस्य, राज्य विधान मंडल के सदस्यों के प्रति शिष्टाचार और सौजन्य प्रदर्शन का अनुपालन करना जरूरी है। अपने विधान मंडल के सदस्यगण के फोन नम्बर अपने कार्यालय व मोबाइल में सेव करके रखेंगे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों का फोन आने पर तत्काल रिसीव करेंगे। यदि किसी बैठक में हैं तो उनको तत्काल काल बैक करेंगे और उनके द्वारा दिये गये सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…