ब्रेसनेन ने नस्लीय दावे का खंडन किया, लेकिन रौब दिखाने के लिये रफीक से माफी मांगी…
लंदन, 17 नवंबर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने अजीम रफीक से रौब झाड़ने के उनके दावों के लिये माफी मांगी है लेकिन यार्कशर के अपने इस पूर्व साथी के लिये किसी तरह की नस्लीय टिप्प्णी करने का पुरजोर खंडन किया है।
रफीक ने मंगलवार को सांसदों की डिजीटल, संस्कृति, मीडिया और खेल समिति के सामने अपनी बात रखते हुए नस्लवाद और भेदभाव के अपने अनुभवों को साझा किया।
गवाह के रूप में अपने बयान में 30 वर्षीय रफीक ने दावा किया कि ब्रेसनन उनके लिये अक्सर नस्लीय टिप्पणी करते थे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह उन छह या सात खिलाड़ियों में शामिल थे जो उन पर रौब झाड़ते थे।
ब्रेसनेन ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा, ‘‘अजीम रफीक को यार्कशर में परेशान करने के किसी अनुभव में मेरी किसी भी तरह की भूमिका के लिये मैं माफी मांगता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधिकरण के सामने अजीम के बयान को मैंने आज दोपहर बाद ही देखा और मैं उनके इन आरोपों का पुरजोर खंडन करता हूं कि मैंने उनके खिलाफ अक्सर नस्लीय टिप्पणी की। ’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…