प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में मजबूती के साथ कांग्रेस लड़ेगी यू पी चुनाव…

प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में मजबूती के साथ कांग्रेस लड़ेगी यू पी चुनाव…

कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा चुनाव का भरथना में फूंका विगुल…

कांग्रेसियों ने चुनाव से पहले सरकार बनने पर किये लाभकारी वादे…

भरथना ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस पार्टी कार्यालय पूर्व नगर पालिका परिषद भरथना की अध्यक्ष राजबाला माहेश्वरी के आवासीय राइस मिल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष यशपाल यादव ने की सफल संचालन पीसीसी सदस्य सुखराम सिन्धी ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि पार्टी विधानसभा का चुनाव बहिन प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में मजबूती के साथ लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी इटावा सभी ब्लाकों के गांव-गांव में महंगाई को लेकर प्रतिज्ञा पदयात्रा की शुरुआत चौदह नवंबर से चौबीस नवंबर तक लगातार करेगी जोकि दस दिन लगातार चलेगी जिसमे पार्टीजन अपनी प्रतिज्ञाओं के बारे में गांव-गांव जाकर बताएंगे। बहिन प्रियंका गाँधी द्वारा स्नातक एवं इण्टर पास छात्राओं को स्कूटी एवं स्मार्टफोन के साथ किसानों का कर्जा व सभी के बिजली बिल हाफ करेगी। आंगनबाड़ी का मानदेय दस हजार,विधवा पेंशन एक हजार रूपये,महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा,तीन रसोई गैस सिलेंडर प्रतिवर्ष मुफ्त,गेहूं तथा चावल की एमएसपी पच्चीस रुपये प्रति कुंतल आदि कई प्रतिज्ञाओं की गांव गली पहुँच कर जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिज्ञा यात्राएं संपन्न होंगी।
बैठक में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य सुखराम सिंधी,आशुतोष दीक्षित,संजय दोहरे,आलोक यादव,अरुण यादव,रणवीर सिंह यादव,हंसमुखी शंखवार,सचिन शंखवार,आसिफ जादरान,सुभाष शाक्य, रामरतन कमल,संजीव कठेरिया,कुलदीप श्रीवास्तव,रानी देवी,सुधा देवी,लाल सिंह दोहरे,शिवरतन कठेरिया,सतीश नागर, किशन कठेरिया,सरवर अली,प्रदीप कुमार, कैलाश यादव,कुलदीप यादव,इंद्रेश कुमार आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…