हुंदै ने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए कार्यबल बनाया…

हुंदै ने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए कार्यबल बनाया…

नयी दिल्ली, 13 नवंबर। हुंदै मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है।

हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, ”इस प्रतिकूल समय में हमने तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों के लिए अपनी सेवा सहायता बढ़ा दी है।”

उन्होंने कहा कि इस मदद के जरिए कंपनी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता जता रही है और राहत दल ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए मदद देना जारी रखेंगे।

इसके अलावा हुंदै ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित वाहनों के लिए बीमा दावों की मूल्यह्रास राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…