म्यांमा की एक अदालत ने सू ची की पार्टी के दो सदस्यों को 90 और 75 साल कैद की सजा सुनाई…
बैंकॉक, 10 नवंबर। म्यांमा की एक अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची की राजनीतिक पार्टी के दो सदस्यों को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराने के बाद 90 और 75 साल की कैद की सजा सुनाई है।
इस साल एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट में सू ची की ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ को सत्ता से बीहर करने के बाद पार्टी के किसी सदस्य को सुनाई गई यह सबसे बड़ी सजा है।
वकील जॉ मिन हलिंग ने बताया कि कायिन राज्य के पूर्व योजना मंत्री थान नैंग को मंगलवार को एक अदालत ने भ्रष्टाचार के छह आरोपों में दोषी ठहराया और उन्हें 90 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वहीं, कायिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सू ची की राजनीतिक पार्टी के शीर्ष सदस्य नैन खिन हत्वे म्यिंत को पांच आरोपों के तहत दोषी ठहराया गया और प्रत्येक के लिए 15-15 साल कैद की सजा सुनाई गई है।
सू ची पर भी भ्रष्टाचार तथा अन्य आपराधिक आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्हें बदनाम करने और सेना के तख्तापलट को वैध ठहराने के लिए ये मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं।
किसी भी मामले में दोषी पाए जाने पर सू ची चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। सेना ने देश में सरकार के गठन के लिए 2023 में चुनाव कराने का वादा किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…