कोर्डा, नाकाशिमा और अल्कारेज नेक्स्ट जेन फाइनल्स के पहले दौर में जीते…

कोर्डा, नाकाशिमा और अल्कारेज नेक्स्ट जेन फाइनल्स के पहले दौर में जीते…

मिलान, 10 नवंबर। अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा और सबेस्टियन कोर्डा के अलावा खिताब के दावेदारों में शामिल स्पेन के कार्लोस अल्कारेज नेक्स्ट जेन फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन मंगलवार को जीत दर्ज करने में सफल रहे।

अल्कारेज ने सिर्फ 75 मिनट चले एकतरफा ग्रुप ए मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रुने को 4-3, 4-2, 4-0 से हराया।

अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले अल्कारेज ने इस साल अपनी रैंकिंग में 100 से अधिक स्थान का सुधार किया है और अभी दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी हैं।

अंडर 21 वर्ग के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट के ग्रुप ए में नाकाशिमा ने अर्जेन्टीना के फ्रांसिस्को सुरुनडोलो को 4-1, 3-4, 4-1, 4-0 से शिकस्त दी।

ग्रुप बी के मैच में हालांकि कोर्डा को फ्रांस के ह्युगो गेस्टन के खिलाफ 3-4, 3-4, 4-0, 4-3, 4-0 की जीत के दौरान दो घंटे से अधिक समय तक जूझना पड़ा।

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में अर्जेन्टीना के सबेस्टियन बेज ने स्थानीय खिलाड़ी लोरेंजो मुसेती को 4-1, 4-1, 3-4, 4-3 से शिकस्त दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…