जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सहावर में सुनीं फरियादियों की समस्यायें…

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सहावर में सुनीं फरियादियों की समस्यायें…

प्रार्थना पत्रों का तत्परता से करें निस्तारण-जिलाधिकारी…

तहसील सहावर में 27, कासगंज में 28 तथा पटियाली में 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त…

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करें, टालें नहीं। प्रार्थना पत्रों को अधिकतम तीन-चार दिन में गुणवत्ता के साथ निस्तारित कर दें, समय का इंतजार न करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां बिजली की शिकायतें ज्यादा हैं। इन्हंे गंभीरता से चैक कर निस्तारित करें। विद्युत चोरी के मामलों में ठीक से जांच करने के बाद ही नोटिस जारी किये जायें। अधिकारी स्वयं कार्यालय में आने वाले शिकायतकर्ता से बात करें। उनकी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनें तथा प्रभावीढंग से समयबद्वता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें। भूमि विवादों को उसी दिन निबटायें। लेखपालों और कानूनगो की टीमें बनाकर क्षेत्र में भेजें और मौके पर ही पैमायश कराकर भूमि विवादों का निस्तारण करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुछ अधिकारियों के गैरहाजिर रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सहावर में 27, तहसील कासगंज में 28 तथा तहसील पटियाली में 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, विद्युत बिल प्रकरण, विधवा पेंशन, आपसी विवाद, उत्पीड़न, खेत की मेंड़ तोड़ने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
तहसील सहावर में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, पीडी डीआरडीए, एसडीएम सहावर रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार, सीओ, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…