रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी से दे कैंसर को मात..ज्योति बाबा…

रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी से दे कैंसर को मात..ज्योति बाबा…

अशिक्षा,कुपोषण,गरीबी व नशा बना रहा कैंसर रोगी..ज्योति बाबा…

कैंसर से बचाव के लिए अपनी दिनचर्या में रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी को करें शामिल..ज्योति बाबा…

कानपुर 8 नवंबर l शोधकर्ताओं की मानें तो तेजी से होते आर्थिक बदलाव से बढ़ती शारीरिक निष्क्रियता,असंतुलित खुराक,मोटापा,प्रजनन कारको व पान मसाला तंबाकू नशा के चलते गरीब देशों में कैंसर पीड़ित युवाओं और महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत नशा हटाओ बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ कार्यक्रम के तहत संस्था कार्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित ई संगोष्ठी शीर्षक कैंसर की प्रथम अवस्था में हो सकता है बड़ा निदान पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अगर रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी को दिनचर्या में शामिल किया जाए तो इससे बॉडी बैलेंस रहेगी और एक तिहाई कैंसर मामलों को रोका भी जा सकता है, ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि कैंसर से लड़ने का सबसे मजबूत और बेहतर तरीका यही है कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता हो जिसके चलते जल्द इलाज और जल्दी उपचार संभव हो सके,दुनिया भर में कैंसर से लड़ने और इसे हराने के लिए निरंतर चिकित्सकीय खोजें हो रही हैं और इसीलिए प्रारंभिक स्तर पर कैंसर का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंशु सिंह सेगर,हरदीप सिंह सहगल व प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा की नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट 2020 के अनुसार अगले 5 सालों में महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर व युवाओं में कैंसर की प्रथम अवस्था सबम्यूकस फाइब्रोसिस कैंसर फर्स्ट स्टेज के मामले बहुत ज्यादा सामने आ सकते हैं इसीलिए लगातार जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता है,अन्य भाग लेने वाले प्रमुख नीतू शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी कुंवर बहादुर सिंह,प्रीती सिंह,मानवाधिकार वादी गीता पाल,स्नेहा पांडे,दीपक सोनकर इत्यादि थे l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…