गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा पांच गुना होकर 35 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली, 02 नवंबर। रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मंगलवार को कहा कि सितंबर 2021 तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 35.72 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 7.10 करोड़ रुपये था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 334.22 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 250.23 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग दोगुने से अधिक बढ़कर 2,574 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,074 करोड़ रुपये थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ”पहली तिमाही में कमजोर रुख के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र ने दूसरी तिमाही में जोरदार वापसी की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…