जॉन अब्राहम ने ‘एक विलेन रिटर्नस’ की शूटिंग पूरी की…
मुंबई, 29 अक्टूबर। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्नस’ की शूटिंग पूरी कर ली है। वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभायी थी। एक विलेन के सीक्वल ‘एक विलन रिटर्न्स’ में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नजर आयेंगे। जॉन अब्राहम ने ‘एक विलन रिटर्न्स’ की शूटिंग पूरी कर ली है।इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की रैप-अप पार्टी की कुछ फोटोज शेयर कर दी है। जॉन ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, “मेरी पहली फिल्म से लेकर अब तक मोहित सूरी और मैंने एक लंबा सफर तय किया है। इस खूबसूरत अनुभव को कुछ बेहतरीन यादों के साथ समेटते हुए।’’ यह फिल्म 08 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट