वित्त राज्य मंत्री कराड ने बैंकों से पूर्वोत्तर के राज्यों में ऋण सुविधा बढ़ाने को कहा…
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बैंकों से कहा है कि वे बैंकिंग तक लोगों की पहुंच में सुधार करें और साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में ऋण की सुविधा भी बढ़ाएं।
असम, त्रिपुरा और मणिपुर के एक सप्ताह के दौरे पर गए कराड ने पूर्वोत्तर में विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (एसएलबीसी) के माध्यम से बैंकों को पब्लिक सेक्टर बैंक्स डोरस्टेप बैंकिंग सेवा (पीएसबी डीबीएस) के बारे में सामान्य जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी, जिसके लिए ग्राहक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
योजना के तहत लोगों को चेक, ड्राफ्ट, नया चेक बुक आदि जैसी बैंकिंग सेवाएं अपने घर पर ही हासिल करने की सुविधा मिल सकती। उन्हें इन कामों के लिए बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं है। इस साल की शुरुआत में पेश की गयी यह सेवा इस समय देश में कुछ जगहों पर उपलब्ध है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…