रोनाल्डो की राह पर चले वार्नर, संवाददाता सम्मेलन के दौरान हटायी कोका कोला की बोतलें

रोनाल्डो की राह पर चले वार्नर, संवाददाता सम्मेलन के दौरान हटायी कोका कोला की बोतलें….

दुबई, 29 अक्टूबर । आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए यहां चल रहे टी20 विश्व कप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिये हटा दिया।

आस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, ‘‘क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।’’

उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, ‘‘अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।’’

रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

वार्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है।

फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था।

इस 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने पानी की बोतल उठाकर पुर्तगाली में कहा, ‘‘एग्वा’’ जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं।

पैंतीस वर्षीय वार्नर ने खराब फॉर्म से उबरकर 42 गेंदों पर 65 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। इससे आस्ट्रेलिया ने 155 रन का लक्ष्य 17 ओवर में हासिल कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट