डीएलएफ का सितंबर तिमाही में शुद्ध ऋण 16 प्रतिशत घटकर 3,985 करोड़ रु पर…

डीएलएफ का सितंबर तिमाही में शुद्ध ऋण 16 प्रतिशत घटकर 3,985 करोड़ रु पर…

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने घरों की मांग में सुधार के बीच नकदी प्रवाह के सुधरने के कारण जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान अपने शुद्ध ऋण को 16 प्रतिशत घटाकर 3,985 करोड़ रुपये कर दिया है।

निवेशकों की प्रस्तुति के अनुसार, डीएलएफ का शुद्ध ऋण 30 सितंबर, 2021 को घटकर 3,985 करोड़ रुपये हो गया, जो इस वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में 4,745 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा, “दूसरी तिमाही में शुद्ध ऋण में 759 करोड़ रुपये की कमी हुई, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही (इस वित्त वर्ष के पहले छह महीने) में 900 करोड़ रुपये की कमी हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…