प्रदेश की मण्डियों में प्याज एवं टमाटर की आवक एवं बिक्री की व्यवस्था…
बेहतर बनाते हुए मूल्य नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया…
लखनऊ 27 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश की मण्डियों में प्याज एवं टमाटर की आवक एवं बिक्री की व्यवस्था बेहतर बनाते हुए मूल्य नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्याज एवं टमाटर की समुचित मांग एवं आपूर्ति पर सतर्कता से निगरानी रखी जा रही है जिससे मुनाफाखोरी की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आम जनता को सस्ते दर पर प्याज एवं टमाटर आदि की आपूर्ति कराने के लिए कटिबद्ध है। इसको दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को प्याज एवं टमाटर सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए मंडी परिषदों के परिसर में विक्रय केन्द्र खोले गये हैं।
श्री सिंह ने बताया कि प्याज एवं टमाटर की दरों में हो रही वृद्धि से फुटकर उपभोक्ताओं को राहत दिलाये जाने हेतु मण्डी परिसरों में फुटकर प्याज एवं टमाटर की बिक्री हेतु आउटलेट खोले गये हैं जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आढ़तियों से प्रतिदिन संभावित बिक्री को देखते हुए थोक भाव पर प्याज एवं टमाटर प्रत्येक संचालित केन्द्र पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
मण्डी निदेशक ने बताया कि प्रदेश में प्याज की बिक्री हेतु खोले गये 141 विक्रय केन्द्रों पर 13000 किग्रा0 से अधिक बिक्री हुई है। जिनका बिक्री मूल्य 24 रूपये से 34 रूपये प्रति किग्रा0 के मध्य रहा है। इसमें 3900 से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि टमाटर की बिक्री हेतु खोले गये 136 विक्रय केन्द्रों पर 9500 किग्रा0 से अधिक की बिक्री हुई है जिनका बिक्री मूल्य 29 रूपये से 42 रूपये प्रति किग्रा0 के मध्य रहा है। इससे 3400 से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…