झारखंड, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में आसान जीत…
झांसी, 25 अक्टूबर। झारखंड, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश ने सोमवार को यहां 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप में अपने अपने पूल मैचों में आसान जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में झारखंड ने पूल एफ में अंडमान एवं निकोबार को 28-0 से करारी शिकस्त दी जबकि कर्नाटक ने पूल जी के मैच में त्रिपुरा को 11-0 से पराजित किया।
पूल एफ में दिल्ली ने राजस्थान पर 2-1 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की जबकि पूल जी में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 8-0 से हराया।
उत्तर प्रदेश ने पूल एच में जम्मू कश्मीर पर 12-0 से जीत हासिल की जबकि दिन के अंतिम मैच में केरल ने असम को 5-1 से पराजित किया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट