ठाणे में इमारत का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत
ठाणे, 24 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढहने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे महानगरपालिका की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे उल्हासनगर शहर में हुई जब पारस इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित पर एक अपार्टमेंट के शयनकक्ष का एक हिस्सा चौथी मंजिल पर गिर गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि नरेशलाल पोपतानी (24) नामक व्यक्ति को चोट आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी, पुलिस और आपदा प्रबंधन शाखा का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और उन्होंने बचाव एवं राहत अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में एहतियातन कदम के तौर पर इमारत को खाली करा लिया गया। नगर निकाय के अधिकारी रविवार को इमारत का निरीक्षण करेंगे। उल्हासनगर नगरपालिका के प्रवक्ता युवराज बदाने ने बताया कि 1995-96 में बनी इमारत में 15 फ्लैट और चार दुकानें हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट