कारतूस, विस्फोटक जब्त

मिजोरम में कारतूस, विस्फोटक जब्त

आइजोल, 24 अक्टूबर। मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा पर भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। असम राइफल्स ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने शनिवार को तिआउ काई गांव के पास एक जंगल से 100 कारतूस, 38 निओजेल जिलेटिन की छड़ें और 251 विस्फोटक जब्त किए।

बयान में कहा गया है कि गोलाबारूद जब्त होने से जानमाल के नुकसान को रोक लिया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन की मौत, चार घायल