यमन की राजधानी में हाऊती सैन्य स्थल पर हवाई हमले…
सना, 22 अक्टूबर। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन की राजधानी सना के पूर्वी इलाके में हाऊती मिलिशिया के एक सैन्य स्थल पर हवाई हमले किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को हवाई हमले विद्रोही सैन्य स्थल पर हुए।
नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंस हुआ है जब ईरान समर्थित हाऊती मिलिशिया ने देश के उत्तर के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की सऊदी समर्थित सरकार को सना से निकलने के लिए समजबूर कर दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…