सीरिया में जबहात अल-नुसरा ने किये सात हमले…
मास्को, 21 अक्टूबर। सीरिया में जबहात अल-नुसरा आतंकवादी समूह ने पिछले 24 घंटों के दौरान सात बार गोलाबारी की। सीरिया में विरोधी पक्षों के सुलह के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “इदलिब डी-एस्केलेशन ज़ोन में जबहात अल-नुसरा आतंकवादी समूह ने सात बार गोलाबारी की है।” श्री कुलित ने कहा, “इदलिब प्रांत में दो हमले, अलेप्पो में चार और लताकिया में एक हमला दर्ज किया गया।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…