भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हथियारों का जखीरा जब्त

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हथियारों का जखीरा जब्त

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने तरन तारन जिले के खेमकरण इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा से पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। इन हथियारों में 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन और 100 गोलियां शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि हथियारों के साथ एक किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

दो दिन में 24 लोगों की मौत; रेलवे स्टेशन वाली रेल लाइन बही, पुल टूटा