एसटीएफ ने तेंदुए की दो खाल बरामद की, एक गिरफ्तार

ओडिशा एसटीएफ ने तेंदुए की दो खाल बरामद की, एक गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तेंदुए की दो खाल जब्त की है और अवैध रूप से वन्यजीवों के अंगों का व्यापार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बौध जिले में मनमुंडा वन क्षेत्र के तहत कपसिरा गांव में पास छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने कहा कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से तेंदुए की दो खाल और अन्य चीजें बरामद हुईं। आरोपी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उसे वन अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

पिछले एक साल में राज्य में वन्यजीव अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर एसटीएफ ने तेंदुए की 18 खाल, नौ हाथी दांत, हिरण की दो खाल, पैंगोलिन और पैंगोलिन की 15 किलोग्राम खाल बरामद की है तथा 36 अपराधियों को पकड़ा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट👇

सरावल में माता के मंदिर पर शोभायात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न…