लद्दाख में कोविड-19 के तीन नए मामले, पांच मरीज संक्रमण मुक्त
लेह, 19 अक्टूबर। लद्दाख में मंगलवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,881 हो गई। अब केंद्रशासित प्रदेश में 34 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 208 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,639 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी तीन नए मामले लेह से सामने आए हैं। सोमवार को लद्दाख में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। यहां अब 34 मरीजों का इलाज चल रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
अदालत के रिकार्ड रूम में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या…