सीआरपीएफ का जवान रामबन में मृत मिला
बनिहाल / जम्मू, 19 अक्टूबर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को मृत मिला। शव पर गोलियों के निशान पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल राजीव रंजन जिले के बूम चंदेरकूट इलाके में 84 बटालियन कैंप में सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर मृत पाए गए। सूत्रों ने बताया कि रंजन बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और उन्होंने कथित तौर पर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
अदालत के रिकार्ड रूम में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या…