जंगली हाथी के हमले में युवक की मौत
कोरबा, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। सरगुजा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ढोंढागांव के करीब जंगली हाथी के हमले में बुधियार साय (27) की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली कि रविवार की सुबह ढोंढागांव निवासी बुधियार साय जंगल में लकड़ी एकत्र करने गया था, जब वह जंगल में था तब उसका सामना जंगली हाथी से हो गया।
उन्होंने बताया कि हाथी को देखकर युवक ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
अधिकारियों ने बताया कि जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तब वे जंगल पहुंचे और घायल साय को लेकर अस्पताल रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी गांव पहुंचे। वन विभाग ने साय के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए दिए हैं। शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सीतापुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों की सूचना के बाद हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट