देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 13,596 नये मामले दर्ज किये गये और यह आंकड़ा पिछले 230 दिनों में न्यूनतम है।

इस बीच देश में रविवार को 41 लाख 20 हजार 772 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार 540 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,596 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 54 लाख 67 हजार 315 हो गया है। इसी दौरान 19,582

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

पचास हजार का इनामी बंग्लादेशी बदमाश हमजा मुठभेड़ में ढेर…

मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 हो गयी है। सक्रिय मामले 6152 घटकर एक लाख 89 हजार 694 रह गये हैं। वहीं 166 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,290 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.12 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.56 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3292 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 88186 रह गयी है। वहीं 10773 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4739270 हो गयी है। इसी अवधि में 74 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26865 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 32230 रह गये हैं जबकि 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139789 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2680 बढ़कर 6419678 रह गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

अनामिका कदम्ब टीवी शो लव पंती में आएंगी नजर…