अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बनायेंगे आर.बाल्की…
मुंबई, 15 अक्टूबर । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आर.बाल्की जूनियर बी अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। आर.बाल्की इन दिनों फिल्म ‘चुप’ को लेकर चर्चा में हैं। आर.बाल्की अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं। चर्चा है कि बाल्की क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाल्की काफी समय से अभिषेक बच्चन के साथ अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिये बाल्की, अभिषेक बच्चन को कास्ट करने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक धाकड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।अभिषेक वेब सीरीज ‘ब्रीद’ के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के बाद बाल्की की फिल्म शुरू करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…