हरिद्वार रेल खण्ड: रायवाला और कांसरो के बीच 13 अक्टूबर को रहेगा नौ घंटे ब्लॉक

हरिद्वार रेल खण्ड: रायवाला और कांसरो के बीच 13 अक्टूबर को रहेगा नौ घंटे ब्लॉक

देहरादून, 12 अक्टूबर। मुरादाबाद मण्डल के देहरादून-हरिद्वार रेल खण्ड के रायवाला और कांसरो स्टेशनों के मध्य रेलवे ओवरब्रिज पर आरएच गर्डर रखने के लिए 13 अक्टूबर को 9 घंटे के लिए ट्रैफिक-पावर ब्लाक के चलते ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की ओर से अनारक्षित विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ब्लाक के

दौरान गाड़ियों के आंशिक निरस्तीकरण के सम्बन्ध में यात्रियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस भेज कर सूचित किया गया है। इसके साथ ही 13 अक्टूबर को सुबह साढ़े सात बजे से सायं पांच बजे तक 9 घंटे 30 मिनट का ट्रैफिक- पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी। ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर से अनारक्षित विशेष ट्रेनों का देहरादून से संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन देहरादून से सायं 5 बजकर चलकर 18 बजकर 12 मिनट

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,

पर हरिद्वार पहुंचेंगी। गाड़ी संख्या 02017 शताब्दी एक्सप्रेस, 02092 नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार से देहरादून के मध्य निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 02018 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02018 हरिद्वार से अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी। गाड़ी 02091 देहरादून से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी, जबकि हरिद्वार से अपने निर्धारित समय 17.40 से एक घंटा विलम्ब से 18:40 बजे चलेगी। देहरादून से गाड़ी

संख्या 04266 अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18.15 बजे के स्थान पर 19.05 बजे पर चलेगी। देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 04663 देहरादून से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी और हरिद्वार से अपने निर्धारित समय 21 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी। गाड़ी संख्या 09031 और 04229 हरिद्वार से योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी। इसके कारण यह वापसी में भी 09032 और 04230 योगनगरी ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी लेकिन हरिद्वार से अपने निर्धारित समय से चलेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

प्रसपा के मंडल अध्यक्ष कासगंज पहुंचे