प्रधान को धमकाने एवं प्रतिनिधि से अभद्रता करने वाली शिक्षिका निलंबित…
प्रधान संघ ने कार्रवाई न होने पर दी थी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी…
मलिहाबाद (लखनऊ)। शिक्षिका द्वारा प्रधान प्रतिनिधि से की गयी अभ्रदता एवं प्रधान को धमकाने के मामले में पू.मा.वि. भदेसरमऊ की अध्यापिका श्रीमती पूनम डेविड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताते चलें कि शिक्षिका की अभद्रता से आहत प्रधान व अभिभावकों के 6 अक्तूबर को प्रधान संघ के नेतृत्व में दिए गए धरने में प्रधान संघ अध्यक्षा के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह “अंजू सिंह” एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा ने चेतावनी दी थी कि यदि भदेसरमऊ की प्रधान विजय लक्ष्मी से अभद्रता करने वाली शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो विकास खण्ड मलिहाबाद के समस्त प्रधानों के साथ चैधराना स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने शिक्षिका श्रीमती पूनम डेविड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षिका पर अभद्रता के अलावा शिक्षण कार्य में रुचि न लेने का भी आरोप है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,