मालगाड़ी पटरी से उतरी, मुख्य लाइन अप्रभावित

महाराष्ट्र : मुंबई के निकट मालगाड़ी पटरी से उतरी, मुख्य लाइन अप्रभावित

मुंबई, 11 अक्टूबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में दहानू रोड स्टेशन के समीप सोमवार को सुबह एक खाली मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और इस मार्ग की मुख्य लाइन पर ट्रेन सेवाएं अप्रभावित रहीं। यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर दहानू रोड स्टेशन मुंबई-सूरत दिल्ली ट्रंक मार्ग पर है और मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की ट्रेनें रोजाना इस मार्ग से गुजरती हैं। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

प्रसपा के मंडल अध्यक्ष कासगंज पहुंचे

सुमित ठाकुर ने कहा कि दहानू में एक तापीय ऊर्जा संयंत्र से निकल रही खाली मालगाड़ी का एक डिब्बा सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मुख्य मार्ग पर नहीं बल्कि लूप लाइन पर हुई। लूप लाइन एक कम महत्वपूर्ण लाइन होती है जो मुख्य लाइन से अलग होती है और बाद में फिर उससे जुड़ती है। उन्होंने बताया कि तत्काल दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को बुलाया गया और पटरी से उतरे डब्बे को पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में…