सार्वजनिक छठ पूजा की अनुमति के लिए गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और एलजी से गुहार
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। राजधानी में सार्वजनिक छठ पूजा मनाने के लिए अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज कुछ पूजा समितियों ने दीप जलाकर सरकार के निणर्य का विरोध करने का फैसला किया है। समितियों का कहना है कि फैसले से पूर्वांचल के लाखों परिवारों में नाराजगी है। वहीं सार्वजनिक छठ पूजा मनाने की अनुमति देने की मांग को लेकर कुछ पूजा समितियों ने
गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल से गुहार लगाई है। छठ पूजा समिति, दिल्ली प्रदेश ने गृहमंत्री शाह, मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे पत्र में कहा है कि यह समिति पिछले 35 सालों से राजधानी में छठ पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस साल सार्वजनिक छठ पूजा मनाने की अनुमति नहीं मिलने से पूर्वांचल
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,
और बिहार के 40 लाख से अधिक लोगों की भावनाएं आहत हुई है। समिति के महासचिव आर.के. सिंह ने कहा कि जब सरकार ने शादी, दुर्गापूजा, रामलीला और अन्य गतिविधियों को अनुमति दी है तो फिर छठ पूजा पर प्रतिबंध क्यों लगा रही है। समिति के अध्यक्ष शिवराम पांडेय ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लाखों परिवारों के धार्मिक आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुए सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने की मांग की है। सार्वजनिक
छठ पूजा मनाने की अनुमति नहीं दिए जाने के सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फैसले के खिलाफ राजधानी में सभी छठ पूजा समितियां एकजुट हो गई है। समितियों ने अपने-अपने इलाके के छठ घाटों पर दीप जलाकर इस निर्णय के विरोध का फैसला किया है। सीमापूरी छठ महापर्व समिति के संस्थापक सुनील झा ने कहा कि सरकार का यह फैसला लाखों लोगों की भावनाओं के खिलाफ है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
पासवान की पहली पुण्यतिथि पर चिराग से मिलने पहुंचे राहुल, राजनाथ और कई अन्य नेता