घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

बेलगावी की घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक मकान गिरने से हुई मौतों पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

बेलगावी जिले के बादल-अंकलगी गांव में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक मकान गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिनकी आयु करीब आठ साल थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

तलाक के बाद शादीशुदा प्रेमी के साथ रह रही युवती की संदिग्ध हालात में मौत…

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के बेलगावी में मकान गिरने से हुई मौतों से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं पीड़ित परिवार के साथ है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के करीबी परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एसएसबी के जवान ने की आत्महत्या…