राजकुमार राव और कृति सैनन की ‘हम दो हमारे दो’ 29 अक्टूबर को होगी रिलीज…
मुंबई, 07 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कृति सैनन की आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ 29 अक्टूबर को रिलीज होगी। राजकुमार राव ने फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का एक नया टीजर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है कि यह फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। राजकुमार राव ने टीजर शेयर कर लिखा, “ये दीवाली फैमिली वाली। पेश है ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर। जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।”
गौरतलब है कि फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है। इस फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक युवा विवाहित जोड़े के इर्दगिर्द घूमती है। यह कपल अपने जीवन के खालीपन को भरने के लिए माता-पिता को गोद लेने का अनोखा फैसला करता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट